♫musicjinni

Breast Cancer से बचाव: वैज्ञानिकों ने खोजा नया मेथड | PBNS

video thumbnail
भारत के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कैंसर से पीड़ित महिलाओं में से 14 प्रतिशत महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर से ग्रसित होती हैं। देश में ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित महिलाओं के बचने की दर हालांकि 60 प्रतिशत बताई गई है लेकिन इनमें से 80 फीसदी से ज्यादा महिलाएं 60 से कम उम्र वाली हैं। डब्लूएचओ के अनुसार, ब्रेस्ट कैंसर से 2.09 मिलियन महिलाएं पीड़ित हैं और वैश्विक स्तर पर इसके कारण 6,27,000 मृत्यु हुई हैं।

अगर ब्रेस्ट कैंसर का पता शुरुआत में लग जाए तो इससे बचाव के उपाय समय रहते किए जा सकते हैं।

अब इसी के चलते डीप लर्निंग से जुड़ी आईएचसी-नेट नाम के एक मेथड को गुवाहाटी के इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी इन साइंस ऐंड टेक्नोलॉजी (आईएएसएसटी) के शोधकर्ताओं ने विकसित किया है। वैज्ञानिकों की टीम ने एक ऐसा एल्गोरिथम विकसित किया है जो ये बताने में मदद करता है कि शरीर में मौजूद कैंसर टिश्यू की सतह पर हार्मोन रिसेप्टर्स हैं या नहीं। इसकी खोज डॉ. लिपि बी महंता और उनकी टीम ने कैंसर के बारे में गहन अध्ययन करने वाले एक प्रमुख संस्थान बी बोरुआ कैंसर संस्थान के चिकित्सकों के सहयोग से की है।

Follow us on Twitter: https://twitter.com/PBNS_India
Like us on Facebook: https://www.facebook.com/PBNS.India
Follow us on Instagram: https://www.instagram.com/pbns.india/
Join us on Telegram: https://t.me/pbns_india
Follow us on Koo: https://www.kooapp.com/profile/pbns_india
Disclaimer DMCA