♫musicjinni

sochana tha hindi song/अररिया के कलाकार एम ए शानू का हिंदी एल्बम 'सोचा ना था' रिलीज हो गया है

video thumbnail
NS TV Araria Bihar,
,www.nscomputersar.com,NS TV LIVE@हिंदी एल्बम' सोचा ना था रिलीज ......
अररिया :साधने करते हुए अपनी अलग पहचान बनाने वाले अररिया के कलाकार एम ए शानू का हिंदी एल्बम 'सोचा ना था' का प्रोमो रिलीज हो गया है । गौरतलब हो कि शानू इससे पूर्व भी कई हिंदी व भोजपुरी एल्बम में गायक सह अभिनेता के रूप में कार्य कर चुके हैं ।इससे पहले 'मेरे सनम' हिंदी एल्बम के माध्यम से संगीतज्ञ दुनिया काफी लोकप्रिय हुए थे,और लोगों ने बहुत प्यार दिया था ।स्कूली समय से गाने गाते हुए गांव से मुंबई तक का सफर तय किया ।बहुत मेहनत करने बाद संगीत की शिक्षा प्राप्त की ।शानू किसी जमाने अपने बाल से पहचाना जाता था, विभिन्न संस्थाओं में बच्चे -अभिभावकों का डिमांड रहता था ।एम ए शानू ने बताया कि अपने इलाके को देखते हुए मुंबई की नगरी छोड़कर अररिया का पलायन किया ।उन्होंने कहा कि अररिया जैसे छोटे जगह पर संगीत की संस्था ना होने से मुंबई फिल्म उद्योग को छोड़ अपने क्षेत्र के तरह कदम बढ़ाया ।फिर अररिया में आकर Rainbow Musical Insititute नामक संगीत संस्था खोलकर अपने इलाके के बाल कलाकारों के लिए एक प्लेटफार्म तैयार किया ।आज एम ए शानू किसी पहचान के मोहताज नहीं है ।खुद संस्था चलाकर अररिया ,किशनगंज ,कटिहार,पूर्णिया के बच्चे को संगीत की शिक्षा दी ।जानकारी देते हुए कहा आज के युवा अपने जीवन की लक्ष्य में संगीत को शामिल नहीं करता है, इसी वजह से हमारे इलाके के बच्चे फिल्म इंडस्ट्री में कदम न रख पा रहे हैं।युवाओं के आदर्श बने एम ए शानू ने कहा बच्चे को जीवन के लक्ष्य , पढ़ाई में संगीत को जोड़ना चाहिए ।उन्होंने जानकारी देते हुए कहा आने वाले गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 'सोचा ना था' नामक मेरी एक हिंदी एल्बम रिलीज हो रही है ।जिसका प्रोमो रिलीज हो चुका है ।उम्मीद करता हूँ आप लोगों का प्यार मिलेगा ।इसे देखने सोशल मीडिया यूट्यूब के ऑफिशियल पेज पर लिखें एम ए सानू और आप घर बैठे ही इस हिंदी एल्बम का लुत्फ ले सकते हैं।
Disclaimer DMCA