♫musicjinni

Has surrogacy been banned in India ? Dr. Priya Bhave Chittawar

video thumbnail
क्या भारत में सरोगेसी बैन हो गयी है..?

सरोगेसी ना केवल एक मेडिकल प्रक्रिया परंतु उसके बहुत सारे सोशल और एथिकल एप्लीकेशन भी होते हैं हमारे देश में आप जानते हैं 2021 में सेरोगेसी एक्ट बनाया गया था और जनवरी 25 , 2022 को यह सरोगसी एक्ट पूरे देश में लागू हो चुका है
आखिर क्या है सरोगेसी एक्ट है
क्या है वह नियम कानून जो सरोगसी को अब गवन करेंगे
और इन इस कानून में किस तरह की सजा का प्रावधान है।
इसके बारे में भी आज हम इस वीडियो के माध्यम से चर्चा करेंगे। नमस्ते मैं हूं प्रिया भावे चित्तावर और आज सरोगेसी के महत्वपूर्ण विषय पर हम चर्चा करने वाले हैं।
हम सब जानते हैं जो महिलाएं किसी कारण से प्रेगनेंसी कैरी नहीं कर सकती उनके लिए सरोगसी या किराए पर कोख इस ट्रीटमेंट को किया जाता है सरोगसी ट्रीटमेंट में आईवीएफ के द्वारा एंब्रियो को शरीर के बाहर बनाया जाता है और सरोगेट मदर की कोख में SM प्लांट किया जाता है सेरोगेट मदर 9 मंथ तक इसे कैरी करती है और डिलीवरी के बाद जो इंटेंडिंग कपल्स हैं इसके बाद लॉजिकल पेरेंट्स हैं उसको यह बेबी हैंड ओवर कर दिया जाता है।
सेरोगेसी एक्ट 2021 यह बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके अंतर्गत बहुत सारे चेंज हुए हैं। आइए हम क्रमवार जाने
अधिक जानकारी केलिए इस वीडियो को अंत तक देखें, आशा करते है की इस विषय में ये जानकारी आपके लिए लाभदायक रहेगी।
इस विषय में आपके मन में यदि कोई सवाल है तो आप कमेंट सेक्शन में लिख सकते है

इसी तरह के informative वीडियो के लिए आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब करिये ताकि आने वाले वीडियो के नोटिफिकेशन आप तक पहुंच जाये
धन्यवाद
Timecode
00:15 - Intro
01:02 - सरोगेसी क्या होती है ?
01:42 - कौनसे कपल्स सरोगेसी एक्ट के अंतर्गत ट्रीटमेंट ले सकते है ?
03:30 -सरोगेट मदर कौनसी महिला हो सकती है
03:46 - Commercial Surrogacy is banned now
04:48 -सरोगेसी करने के लिए जरुरी नियम
07:16 - End


Dr Priya Bhave Chittawar
Gynaecologist and Reproductive Medicine Specialist
Bansal Hospital Bhopal
Call : 7898301766
Disclaimer DMCA